Posts

मलमास (पुरुषोत्तम मास)

Image
*मलमास (पुरुषोत्तम मास) की जानकारी* *विष्णु कृष्ण की कृपा पाने का महीना जो भी कार्य करोगे उसका अधिक मतलब डबल फल प्राप्त होगा पाप करोगे तो ज्यादा पाप मिलेगा हरि का नाम लोगे तो एक माला का दोगुना मिलेगा तो इसलिए अछे कार्य करे* *इस वर्ष का Purusottam maas 16 मई 2018 से 13 जून 2018 तक रहेगा* *हर तीन साल में एक बार एक अतिरिक्त माह का प्राकट्य होता है, जिसे अधिकमास, मल मास या पुरूषोत्तम मास के नाम से जाना जाता है। Sanatan धर्म में इस माह का विशेष महत्व है। संपूर्ण भारत की Sanatan धर्मपरायण जनता इस पूरे मास में पूजा-पाठ, भगवद् भक्ति, व्रत-उपवास, जप और योग आदि धार्मिक कार्यों में संलग्न रहती है। ऐसा माना जाता है कि अधिकमास में किए गए धार्मिक कार्यों का किसी भी अन्य माह में किए गए पूजा-पाठ से 10 गुना अधिक फल मिलता है। यही वजह है कि श्रद्धालु जन अपनी पूरी श्रद्धा और शक्ति के साथ इस मास में भगवान को प्रसन्न कर अपना इहलोक तथा परलोक सुधारने में जुट जाते हैं। अब सोचने वाली बात यह है कि यदि यह माह इतना ही प्रभावशाली और पवित्र है, तो यह हर तीन साल में क्यों आता है? आखिर क्यों और किस कारण से इस...